आप लोग सोच रहे होंगे कि Pro Kabaddi सीजन 11 कब से शुरू होगा? इस सीजन कितने खिलाड़ियों की करोड़ो में नीलामी हुई? Pawan Sehrawat, Pardeep Narwal, Pro Kabaddi Starting Date, pro Kabaddi Time table… इस सीजन के सबसे महंगे खिलाडी कौन है? तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Pro Kabaddi Season 11
तो दोस्तों प्रो कबड्डी सीजन 11 का ऑक्शन 15 और 16 अगस्त को हो गया। इस सीजन बहुत से खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इस सीजन कुल 9 खिलाड़ियों को करोड़ो में ख़रीदा गया। जानेंगे इन सारे करोड़पति खिलाड़ियों के बारे में। और यह भी जानेंगे कि कबड्डी लीग कब से शुरू होगा? खबर आ चुकी है कि Pro Kabaddi Season 11 की शुरुआत 18 ऑक्टूबर से होगी। कुल 12 टीमें इस सीजन के ट्रॉफी के लिए आपस में लड़ेगी। टॉप के 6 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। टॉप की 2 टीमें सीधा सेमीफाइनल खेलेंगी। पिछला सीजन 10 पुणेरी पलटन ने जीता। पिछले सीजन की तरह इस बार भी पुणेरी पलटन ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।
Pawan Sehrawat
इस सीजन कुल 9 खिलाडी की करोड़ो में नीलामी हुई। जिसमे ज्यादा बोली सचिन तँवर पर लगी। इन्हे तमिल थलाईवास ने 2.15 करोड़ में ख़रीदा। फिर दूसरे नंबर पर रहे मोहम्मद रिज़ा शादलु जिन्हे हरियाणा स्टीलर्स ने 2.07 करोड़ में ख़रीदा। शादलु एक ईरानी ऑलराउंडर खिलाडी है। डिफेन्स के साथ साथ शादलु रेड में भी पॉइंट लाते है। सीजन 10 में पुणेरी पलटन की जीत में बहुत बड़ी भूमिका इनकी थी। प्रो कबड्डी के Hi-Flyer कहे जाने वाले Pawan Sehrawat को इस सीजन 1.72 करोड़ में Telugu Titans ने FBM कार्ड का इस्तेमाल करके फिर से अपने टीम में शामिल किया। Record Breaker कहे जाने वाले Pardeep Narwal को इस सीजन 70 लाख में बेंगलुरु बुल्स ने अपने टीम में शामिल किया। परदीप नरवाल के नाम प्रो कबड्डी इतिहास में बहुत से रिकार्ड्स है। इस रिकार्ड्स का पीछा करते हुए पवन सहरावत भी पिछले कई सीजन से फॉर्म में दिख रहे है।
Pro Kabaddi Time Table
ईरानी डिफेंडर Fazal Atrachali और Mighty Manindar Singh की जोड़ी हमें इस सीजन देखने को मिलेगी। मनिंदर सिंह को बंगाल वररिएर्स ने FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 1.15 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया। वही फज़ल अत्राचली को 50 लाख में बंगाल ने ही अपने टीम में शामिल कर लिया। इस सीजन हरियाणा स्टीलर्स, पुणेरी पलटन, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वारियर्स, ये सभी टीम बहुत खतरनाक नज़र आ रही हैं। हमें ऐसा लगता है इनमे से ही कोई टीम प्रो कबड्डी सीजन 11 की विजेता बनेगी।
Pardeep Narwal
हम सभी इस प्रो कबड्डी सीजन 11 की शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। 18 अक्टूबर से PKL की शुरुआत हो जाएगी। और पहला मैच ही बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जायेगा। यह मैच इसलिए भी रोमांचक होने वाला हैं, क्युकी बेंगलुरु में परदीप नरवाल है और तेलुगु टाइटंस में पवन सेहरावतब। और दोनों ही प्रो कबड्डी इतिहास के महानतम रेडर में से एक हैं। और दोनों ने ही अपनी खेल की शुरुआत बेंगलुरु से की हैं। ऐसे में ये मैच बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है। जी वैसे तो ये ब्लॉग हमने प्रदीप नरवाल पर लिखा है . इसलिए हमारा सपोर्ट भी उन्हें ही जाता हैं। आशा करते है की यही दोनों टीम या कोई एक टीम कबड्डी सीजन 11 के फाइनल तक जरूर जाये जिससे ये सीजन और भी दिलचस्प हो जायेगा। जय श्री कृष्णा धन्यवाद!प्रो कबड्डी से जुडी ऐसी और भी अपडेट पाने के लिए हमारी साइट https://infowebzine.com/ पर जाये। हमारी साइट पर देश दुनिया से जुडी हर प्रकार के आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे। पूरी आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद! https://www.prokabaddi.com/