जानेंगे वक़्फ बोर्ड के बारे में। कि आखिर वक़्फ़ बोर्ड है क्या जिसको लेकर देश में विवाद छिड़ा हुआ है? वक़्फ बोर्ड क्या काम करती है? और इनके पास कितनी संपत्ति है, वक़्फ़ बोर्ड के कानून, और वक़्फ के पास कितनी शक्तिया है इनके बारे में भी जानेंगे। इसके लिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े।
वक़्फ़ बोर्ड एक ट्रस्ट के रूप में है। जिसका मतलब है अपनी जायदाद को समर्पित करना। वक़्फ़ उस जायदाद को बोलेंगे जो इस्लाम धर्म को मानने वाले अपने संपत्ति को पूर्ण भाव से वक़्फ़ बोर्ड को दान कर देते हैं। इन सम्पत्तियो पर वक़्फ का अधिकार होगा। इस जायदाद की देखरेख और हिसाब किताब का पूरा काम वक़्फ बोर्ड करता हैं।
Waqf Board
कोई भी मुस्लिम धर्म को मानने वाला व्यक्ति अपनी जायदाद को वक़्फ के नाम कर सकता हैं। एक मुस्लिम पूरे साल में जितना कमाता है और उसमे से जो बचत करता हैं उसमे से 2.5% हिस्सा किसी भी जरुरत मंद को दान करे इसे कहते हैं “जकात”। वक़्फ बोर्ड के पास बहुत संपत्ति हैं, जिसका रख रखाव अच्छे से किया जाये। इसलिए हर राज्य में सुन्नी और सिया नाम से वक़्फ बोर्ड काम कर रही हैं। इन वक़्फ बोर्डो का काम है जो पैसे वक़्फ बोर्ड के पास आता है उसका इस्तेमाल सहीतरीके से हो, उसका उपयोग गरीब जरुरत मंदो के लिए किया जाए, बच्चो के पढाई के लिए किया जाये, मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थलों को बनवाने में किया जाये। केंद्र सरकार और वक़्फ से तालमेल के लिए सेंट्रल वक़्फ़ बनाया गया हैं। उसके रिपोर्ट में लिखा है कि हमारे देश भारत में कुल 32 वक़्फ बोर्ड काम कर रही है।
साल 1954 में नेहरू सरकार में वक़्फ बोर्ड अधिनियम पारित हुआ। इसे वक़्फ बोर्ड 1954 एक्ट कहा जाता हैं। वक़्फ बोर्ड में मुस्लिम विधायक, मुस्लिम सांसद, मुस्लिम बुद्धिजीवी और कोई भी मुस्लिम जो समाज में अच्छे जाने जाते है वे शामिल हो सकते हैं। वक़्फ बोर्ड में आखिर विवाद क्यों हो रहा है? यह जानते है अब आरोप यह है कि साल 2004 से 2014 वाली UPA सरकार ने वक़्फ़ को असीमित छूट दे दी हैं। वक़्फ़ को इतनी ताकत दे दी गई है, जिससे वक़्फ़ किसी भी संपत्ति पर जाँच कर सकता है कि वह वक़्फ की है या नहीं।
वक़्फ बोर्ड
अगर वक़्फ किसी संपत्ति को अपना बता दे तो वह संपत्ति उसकी ही मानो। आप इसके उलट सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट में चुनौती भी नहीं दे सकते। अगर किसी संपत्ति का पुख्ता कागज नहीं है तो वह जमीन वक़्फ़ की, इसके लिए वक़्फ को कोई सबूत देने की कोई आवश्यकता नहीं हैं।
अब जानते है कि कितनी संपत्ति है वक़्फ़ के पास वक़्फ मैनेजमेंट सिस्टम ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के हिसाब से देश में 8,55,000 से भी ज्यादा जमीन वक़्फ के पास हैं। हमारे देश की रेल्वे और सेना के बाद तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा जमीन वक़्फ के पास हैं। उत्तर प्रदेश की बात करे तो सबसे अधिक संपत्ति वक़्फ़ के पास ही है। उत्तर प्रदेश में सुन्नी वक़्फ बोर्ड के पास 2,10,239 संपत्ति है, और सिया बोर्ड के पास 15,380 संपत्ति है। हर साल इस्लामिको द्वारा वक़्फ को सम्पत्तियाँ दान दी जाती हैं। जिसके कारण वक़्फ की संपत्ति बढ़ती ही जा रही है।
अब केंद्र की NDA सरकार क्या नया कानून लेन जा रही है जिसपर सियासत तेज हो गई है। NDA सरकार वक़्फ की जो असीमित अधिकार है। उसे सीमित करने जा रही है। और विपक्ष इसपर कई आरोप लगा रहा है। इसपर आपकी क्या राय है कमेंट में जरूर बताए। इससे जुडी अगर कोई भी खबर आती है तो आपको सबसे पहले हमारी साइट पर मिल जाएगी। देश विदेश की और भी खबरों को पढ़ने के लिए हमारी साइट पर https://infowebzine.com/ विजिट करे। पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद! https://www.centralwaqfcouncil.gov.in/content/waqf-boards-1