बात करेंगे West Indies vs South Africa के बीच में होने वाली तीसरी और आखरी t20 मुकाबले की। west indies ने ये श्रृंखला 2-0 से जीतकर अपने नाम कर ली हैं। तो माना जा रहा है west indies इस मैच में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती हैं जिसने पहला और दूसरा मैच न खेला हो। South Africa ये श्रृंखला बुरी तरह हार चुकी है अब देखना ये है कि तीसरा और आखरी मुकाबला जीतकर अफ्रीका अपने नाम एक जीत करती है कि नहीं। जानेंगे किस खिलाडी को मौका मिल मिल सकता है और किस खिलाडी का प्रदर्शन अच्छा रहने वाला है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। WI vs SA ,
WI vs SA 3rd t20
West Indies vs South Africa ये 3 मैचों की t20 सीरीज थी। जिसमे वेस्ट इंडीज ने 2-0 से श्रृंखला अपने नाम कर ली हैं। आज तीसरा और आखरी मुकाबला इनके बीच खेला जायेगा। ब्रायन लारा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात के 12:30 मैच शुरू होगा।उस जगह पर रात के समय बारिश की भी संभावना बताई जा रही है। इस मैच मे कुछ नए खिलाड़ी देखने को मिल सकते है। पिछले मैच की बात करे तो South Africa ने toss जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्ट इंडीज ने 179 रन बनाये 6 विकेट के नुकसान पर। वेस्ट इंडीज के शै होप ने 22 गेंदों में 41 रन बनाये। पॉवेल ने 22 गेंदों में 35 रन बनाये। साउथ अफ्रीका के विल्लियम्स ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए। और क्रुगेर ने 3 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका को 180 रनों का लक्ष्य मिला। साउथ अफ्रीका की तरफ से हेंड्रिक्स ने 18 गेंदों में शानदार 44 रन बनाये। कप्तान मारक्रम ने मात्र 9 गेंदों में 19 रन बनाये। वेस्ट इंडीज की तरफ से शेफर्ड ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। एस जोसफ ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। अंत में वेस्ट इंडीज 30 रनों से मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर लिया।
West Indies vs South Africa 3rd t20 live score
बात करते है तीसरे मैच में किसे लेना चाहिए अपने ड्रीम टीम में तो सबसे पहले बैट्समैन की बात करे तो:-शै होप, रोमेन पॉवेल, हेंड्रिक्स, और निकलोस पूरन को लेना सही रहेगा। और ऑल राउंडर की बात करे तो:- ए मारक्रम, आर शेफर्ड, पी क्रुगेर, को लेना सही रहेगा। बॉलर्स की बात करें तो:- एस जोसेफ, विल्लियम्स, और बार्टमैन को लेना सही रहेगा। कप्तान और उपकप्तान की बात करे तो आप हेंड्रिक्स और पूरन में से किसी को भी कप्तान बना सकते हैं। और शेफर्ड और मारक्रम को आप ऑल राउंडर बना सकते हैं। ये आपके ऊपर है।
West Indies vs South Africa Dream11
अफ्रीका ये श्रृंखला में एक भी मुकाबला जीती नहीं है तो ऐसे में वो जरूर चाहेगी की आखरी मुकाबला जीत कर अपने नाम करें। अगर 1975 से 1982 तक की बात किया जाये तो वेस्टइंडीज से अच्छी टीम कोई थी ही नहीं। लगातार 2 बार वर्ल्ड कप जितने के बाद भी जब तीसरे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत से हार मिली तब उनको विस्वास ही नहीं हो रहा था। ऐसी टीम थी वेस्ट इंडीज पहले की टीम और अब की टीम में बहुत फर्क आ गया है। लेकिन अब की टीम में भी एक से बढ़कर एक खिलाडी है वेस्ट इंडीज में जैसे निकोलस पूरन, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, शाई होप और भी कई बड़े खिलाडी है। अगर साउथ अफ्रीका की बात की जाये तो उनके पास ऐसे ऐसे खिलाडी है जो हर बॉल पर सिक्स मरने की होड़ में रहते है। जिसका उदाहरण हमने आईपीएल में देख ही लिया। क्लासेन जैसे विकेट कीपर खिलाडी जो हर वक़्त जोश में खेलते हैं।
जो भी हो आपको इससे जुड़ी सारी अपडेट हमारी साइट पर मिलती रहेगी ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे साइट पर https://infowebzine.com/ विजिट करें। आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद! https://www.windiescricket.com/…..