हाल ही में भारतीय सरकार द्वारा एक नई योजना लाई गई हैं | जिसका नाम हैं , पीएम सूर्यघर योजना (PM Suryaghar Yojna) और पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना | इस योजना के तहत घरों के छतों पर सोलर पैनल लगाया जायेगा | जिससे आप 78000 रु. तक की सब्सिडी पा सकते हैं | और आपको 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिल सकती है | पीएम सूर्यघर योजना या पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ पाने के लिए क्या – क्या पात्रताएं रखी गई है ? कौन -से व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है ? आप इस योजना को पाने के योग्य है या नहीं ! आपको आवेदन करना चाहिये कि नहीं ये हम आज जानेंगे | पीएम सूर्यघर योजना (PM Suryaghar Yojna)
पीएम सूर्यघर योजना(PM suryaghar yojna) के लिए पात्रताएं
(१.) इस योजना में आवेदन करने के लिए आपका या आपके परिवार का सालाना आय 2 लाख या इससे कम होना चाहिए | और आपके घर का कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी वाला नहीं होना चाहिए| तभी आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हो|
(2.) आपके घर की जो छत है , वो 300 sq. या इससे अधिक होनी चाहिए | आपका मकान पक्का होना चाहिए | कच्चे मकना के वजह से आप आवेदन नहीं कर सकते | इसका आपको ध्यान रखना होगा |
(3.) आपके घर का बिजली का खर्चा हर महीने का 300 unit या इससे ज्यादा नहीं होना चाहिए | तभी आप इस योजना के लिए आवेदन का सकोगे |
(4.) आपके घर में बिजली का कनेक्शन होना चाइये | क्युकी आपको पीएम सूर्य घर योजना का फॉर्म भरने के लिए आपके घर के बिजली के बिल की आवश्यकता होगी | बिजली का बिल अनिवार्य है |
अगर आप इन सारे चरणों का पालन करते हो | तभी आपको इस योजना के लिए आवेदन करना चाइये | नहीं तो आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा |
भारत के राजस्थान राज्य में सरकार के तरफ सेलगभग 5 लाख घरों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा | राजस्थान के बीकानेर जिले में 25000 घरों में सोलर पैनल लगाया जायेगा | इसका लाभ गरीब परिवारों को दिया जायेगा | जो गरीबी रेखा के नीचे आते है | इसका कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट तो अभी नहीं हुआ है लेकिन माना यही जा रहा है |
पीएम सूर्यघर योजना के लिए login कैसे करे ?
अब जानते है कि इस योजना के लिए आवेदन कैसे करे | आवेदन करने के लिए आपके लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना होगा | फिर आपके सामने पीएम सूर्यघर योजना का वेबसाइट खुल जायेगा | फिर आपको apply for rooftop solar पर क्लिक करना है | इसके बाद आपके सामने registration और login का ऑप्शन आ जायेगा | आपको registration पर क्लिक करना है | इसमें State (राज्य) और District (जिला) सेलेक्ट करना होगा | फिर आपके बिजली बिल पर जो आपके जिलें का बिजली कंपनी का नाम होगा उसे लिखना होगा | आपक्वे बिजली पर जो Consumer Number है उसे लिखना है | फिर Next बटन पर क्लिक करें | अब आपको मोबाइल नंबर से OTP verification करना है | आपका registration हो गया है | अब आपको login बटन पर क्लिक करना है | आपको यहाँ OTP verification करके CAPTCHA भरना है | इतना करते ही आपके सामने पीएम सूर्यघर योजना का आवेदन पत्र खुल जायेगा | आपको जो जानकारी पत्र में पूछी जाएगी उसे सही तरह से भरना है | आप पूरी जानकारी सही – सही भरने के बाद Submit Button पर क्लिक करे | अब आपका फॉर्म verification के लिए जायेगा | आप अपना verification status website पर ही देख सकेंगे | अगर आप इस योजना के पत्र है तो आपको भारत सरकार के तरफ से कॉल जायेगा |
और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट https://infowebzine.com/ पर जाकर हमें ईमेल कर सकते हो | या हमें comment भी कर सकते है | मै या मेरी टीम आपको 24 के अन्दर reply करने की कोशिश करेगी | ऐसे ही और जानकारी पाने के लिए आप हमारी साइट पर आते रहे |