जानेंगे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के बारे में। ये शो सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो हैं। इस शो में गोकुलधाम सोसाइटी दिखाया गया है। जिसमे लोग एक परिवार की तरह रहते है और रोज किसी न किसी परेशानियों का सामना करते है। इस शो में आपको हर भाषा वेशभूषा के लोग देखने को मिल जायेंगे। इस शो के बारे में पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगा इसलिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े। तारक मेहता का उल्टा चश्मा, गोकुलधाम सोसाइटी।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का शो28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था। इस शो में मुंबई के गोरेगाँव में गोकुलधाम सोसाइटी हैं। जिसमे बहुत से किरदार दिखाए गए हैं। सारे परिवार वाले मिल जुलकर रहते हैं। और इसमें रोज नई नई मुसीबतें इनपर आती है। जिसका सामना गोकुलधाम वाले मिलकर करते हैं। सोसाइटी के अलावा जेठालाल गड़ा के दूकान को भी दिखाया गया हैं जो अँधेरी ईस्ट में है। और सोढ़ी गराज को भी दिखाया गया हैं। इसके अलावा सोसाइटी के बाहर अब्दुल के दुकान को दिखाया गया हैं। जिसमे गोकुलधाम के पुरुष मंडली रोज रात को सोडा पिने जाते हैं। और रोज मर्रा की बाते करते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक थीम पर चल रहा है जिसका नाम है “दुनिया ने ओढ़ा चश्मा है।” जिसमे अलग अलग किरदार है जैसे गुजराती, मराठी, पंजाबी, पारसी, तमिल, बंगाली, यूपी, भोपाल और मुस्लिन हर भाषा के लोग है। जिसमे महिला मंडल भी है और बच्चे भी हैं।
गोकुलधाम सोसाइटी
यह शो तारक मेहता जी ने शुरू किया था। जिसके डायरेक्टर थे आशीष कुमार मोदी जी। तारक मेहता जी इस दुनिया में नहीं हैं। आशीष कुमार मोदी जी ने शो को संभाला हुआ हैं। यह शो 28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था। और 28 जुलाई 2024 तारक मेहता शो ने अपने 16 साल पूरे कर लिए हैं। आशीष कुमार मोदी ने कहाँ है यह शो ऐसे ही और भी चलता रहेगा। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो हैं। कई किरदार ऐसे है जो लगातार 16 वर्षो से काम कर रहे है। और कई किरदार ऐसे है जो बदल गए हैऔर सायद आगे भी कुछ किरदार बदले लेकिन ये शो और हॅसी का सिलसिला ऐसे ही चलते रहेगा। बात करते है शो के किरदारों की:-
शो के मेन किरदार गोकुलधाम सोसाइटी के सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े, उनकी वाइफ माधवी आत्माराम भिड़े और उनकी बेटी सोनू। जेठालाल गड़ा, उनके पिता चम्पक चाचा, जेठालाल की वाइफ दया गड़ा और उनके बेटे है दीपेंद्र जिन्हे टप्पू के नाम से जानते हैं। तारक मेहता और उनकी वाइफ अंजलि मेहता, तारक मेहता को जेठालाल को फायरब्रिगेड भी बोलते है। बबिता जी और अय्यर जी। हंसराज फॅमिली में डॉक्टर हंसराज हाथी, कोमल हाथी और उनके बेटे गोली है। रोशन फॅमिली में रोहन सिंह सोढ़ी उनकी वाइफ रोशन और उनके बेटे गोगी। और पत्रकार पोपटलाल जो कुंवारे है। और अब्दुल क ] जिनकी दुकान है। इसके अलावा सोसाइटी के बाहर रहने वाले किरदार पिंकू, नट्टू काका, बाघा और उनकी होने वाली वाइफ बावरी जी। इसके अलावा कई ऐसे किरदार है जिनका बीच बीच के शो में आते हैं। जैसे तारक मेहता के बॉस, जेठालाल के साले सुन्दर लाल, अय्यर के बॉस, इंस्पेक्टर चालू पाण्डेय, आदि। इस शो में टप्पू सेना है जिसमे, टप्पू, गोली, गोगी, पिंकू और सोनू आते हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
यह शो रोज सोनी सब चैनल पर आता है। यह हास्य शो हैं जिसे घर के सारे सदस्य देख सकते है। 16 सालों से चल रहे तारक मेहता के उल्टा चश्मा शो में अब तक 4000 से ज्यादा एपिसोड्स हो चुके है। जिसमे से कुछ एपिसोड्स हम आपको बताते है। जैसे कि सोसाइटी में भिड़े और जेठालाल के बीच में झड़गा, टप्पू सेना का भिड़े का खिड़की का काँच तोडना, पोपटलाल की शादी का रिश्ता टूट जाना, टप्पू सेना की शरारते, जैसे कुछ मजेदार एपिसोड्स हैं। आप रोज रात को खाना कहते समय ये शो देख सकते है जो रात को 8:30 बजे और 11:00 बजे आता हैं।
इस शो से जुडी किसी भी खबर को पढ़ने के लिए हमारी साइट पर जाये। देश दुनिया की खबरों को पढ़ने के लिए साइट पर https://infowebzine.com/ विजिट करें। बहुत बहुत धन्यवाद! https://taarakmehtakaooltahchashmah.com/