एयर इंडिया को मिल रही बम से उड़ा देने की धमकी

एयर इंडिया को मिल रही बम से उड़ा देने की धमकी बीते कुछ दिनों से भारत के कई विमानों को बम से उड़ा देने की धमकी भरी कॉल आ रही है। जिसके कारण कई विमानों को कैंसिल किया गया। जिससे सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। ऐसे धमकी भरे कॉल पहले भी आते रहे हैं। इसपर केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए कठोर करवाई करने के निर्देश दिए हैं। और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने क्या कहा है ये भी जानेंगे। ये धमकी भरे कॉल कहा से आ रहे है, कौन कर रहा हैं? जानेंगे इस ब्लॉग में तो पूरा जरूर पढ़े। एयर इंडिया को मिल रही बम से उड़ा देने की धमकी

बीते कुछ दिनों से भारतीय विमानों को बम से उड़ा देने की धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। और कहा जा रहा है कि विमान में बम रखा है। जिसके कारण पिछले 7 दिनों में लगभग 180 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ा देने की धमकी भरे कॉल्स आ चुके है। इनमे सबसे ज्यादा विमान इंडिगो एयर लाइन्स के है। ये विमान एक राज्य से दूसरे राज्य जाने वाले है। तो कुछ इंटरनेशनल विमान भी शामिल है, जिन्हे बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। भारत के Indigo (इंडिगो), Astra (अस्त्रा), Vistara (विस्तारा), और भारत की सबसे बड़ी एयर लाइन्स Air India (एयर इंडिया) एयर लाइन्स को धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं।

बीते मंगवार को 13 इंडिगो और 13 एयर इंडिया विमानों को विमान में बम होने के कॉल्स आए थे। सबसे ज्यादा इंडिगो विमान को बम से उड़ा देने के धमकी के कॉल आ रहे है। बीते दिनों मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे इंटरनेशनल विमान को विमान में बम होने के कॉल आए थे। जिसके चलते विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में कुल 239 पैसेंजर थे। सभी को बाहर निकाल कर विमान की तलाशी ली गई। लेकिन विमान में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

विमानों को मिल रही बम से उड़ा देने की धमकी

विमानों को मिल रही बम रखे होने की धमकियाँ

अब बात करते है, ये धमकी भरे कॉल्स कर कौन रहा है। तो यह कॉल्स VPN के जरिये विदेशों से किये जा रहे हैं। कुछ लोगो का कहना है। यह कॉल्स खालिस्तानियों द्वारा किये जा रहे है। आपको बता दें कि एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने में 3 से 5 करोड़ का खर्च आता हैं। जिसमें विमान से यात्रियों को सुरक्षित निकाल कर उनके रहने की व्यवस्था से लेकर ईंधन का खर्च शामिल हैं।

एयर इंडिया, इंडिगो, अस्त्रा, विस्तारा एयर लाइन्स

इसपर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री. राममोहन नायडू जी का कहना है। इस धमकी झूठे कॉल्स करने वाले पर कठोर करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस विषय पर गंभीर रूप से चर्चा करके कठोर नियम बनाए जायेंगे। ताकि ऐसे कॉल्स कोई न कर पाए। पिछले 7 दिनों में जो भी विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इससे केंद्र सरकार को करोड़ो रुपयों का नुकसान उठाना पड़ गया हैं। कुछ का कहना है ये कॉल्स खालिस्तानियों के द्वारा किया जा रहा है। अब सच क्या है ये धमकी भरे कॉल्स कौन कर रहा है? इसकी जाँच पड़ताल जारी है। सरकार ने काम करना शुरू कर दिया हैं। इससे जुडी कोई भी खबर सबसे पहले आपको हमारी साइट पर मिल जाएगी। पूरा ब्लॉग पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। और भी ब्लॉग पढ़ने के लिए साइट पर विजिट https://infowebzine.com/ करें। https://airindia.com/https://www.goindigo.in/….

Related Article

दीपावली का त्यौहार क्यों मनाया जाता हैं?

दीपावली का त्यौहार क्यों मनाया जाता हैं? दीपावली हिंदुओं के त्यौहार में सबसे खास त्यौहार माना जाता हैं। आज दीपावली भारत के साथ पुरे दुनिया में मनाया जाने लगा हैं।…

Dussehra

हमारे देश में हर साल नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता हैं।नवरात्रि के त्यौहार में माता जी की 9 दिन पूजा जाती है। और दसवें दिन दशहरा का त्यौहार मनाते है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed Article

WPL Latest News 2025

WPL Latest News 2025

US Election 2024 latest News

US Election 2024 latest News

Delhi Air Pollution News

Delhi Air Pollution News

IPL Retention 2025

IPL Retention 2025

कहानी अमित शाह की

कहानी अमित शाह की

IPL 2025 News

IPL 2025 News